About us







lifeconverter motivate Image

Hello Dosto,


मैं अवनीश कुमार, lifeconverter.com के About Us पेज पर आने के लिए सबसे पहले lifeconverter आपका धन्यवाद करता है

मैं बस्ती (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूँ शुरुआत से ही मेरी हिंदी भाषा में रुचि है मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से किसान का लड़का हूँ मैंने पालीटेक्निक की पढ़ाई सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से की है मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूँ और lifeconverter वेबसाइट पर पार्ट टाइम काम करता हूँ आपको बता दें lifeconverter.com पर प्रकाशित होने वाली सभी पोस्ट हिंदी में होती है आवश्यकता अनुसार जरूरत पड़ने पर कुछ Word इंग्लिश में होती हैं 


lifeconverter.com पर प्रकाशित की जाने वाली सभी सामग्री सर्वाधिकार सुरक्षित है इस वेबसाइट पर लिखी गई कोई भी जानकारी कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं होती है


 इस वेबसाइट का मकसद लोगों को सफल बनाने के लिए प्रेरित करना है यह वेबसाइट लोगों के अंदर किसी भी समस्या से लड़ने के लिए ऊर्जा प्रदान करना है इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगों को  फर्श से अर्श तक पहुँचने में मदद करना है इस वेबसाइट के माध्यम से मोटिवेशनल सुविचार, मोटिवेशनल थॉट्स,मोटिवेशनल कोट्स, महापुरुषों के प्रेरणादायक विचार, संघर्ष भरी कहानी और कुछ अमेजिंग फैक्ट्स जैसी जानकारी प्रकाशित किए जाते हैं इस website से आपको कुछ नया सीखनें को मिलेगा ।

यदि आपको हमारी वेबसाइट में कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमसे website के Contact us page पर जाकर हम से संपर्क कर सकते हैं जितना हम से हो सकेगा यथासंभव हम आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे । ईश्वर आपको सुख-समृद्धि दें यही lifeconverter की कामना है ।


Name-Avneesh Kumar
Distt-Basti(U.P)
Country-India

धन्यवाद

Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon