SMTP प्रोटोकॉल क्या है? SMTP प्रोटोकॉल कैसे वर्क करता है ? - आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक बहुत महत्वपूर्ण तथा इंटरेस्टिंग टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपको SMTP प्रोटोकॉल के बारे में बताएंगे। हम आपको बताएंगे SMTP प्रोटोकॉल क्या है? SMTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? SMTP प्रोटोकॉल कैसे वर्क करता है? अगर आप यह मजेदार जानकारी पाना चाहते हैं आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में आपको SMTP प्रोटोकॉल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी गई है।
ई-मेल का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा। मुझे पूरा यकीन है आप सभी प्रतिदिन किसी ना किसी को इ मेल जरूर भेजते होंगे। अगर आप किसी ऑफिस में वर्क करते हैं तो आपको प्रतिदिन ढेर सारी ईमेल भेजने की आवश्यकता पड़ती होगी। जब हमारे देश में ईमेल का अविष्कार नहीं हुआ था तब लोगों को डॉक्यूमेंट सेंड करने में बहुत समस्या होती थी। आज आप ईमेल का इस्तेमाल करके कुछ ही सेकंड में एक स्थान से हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति को ईमेल के माध्यम से डॉक्यूमेंट या अन्य कोई अटैचमेंट सेंड कर सकते हैं।
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है आखिर ईमेल वर्क कैसे करता है। आखिर हम हजार किलोमीटर दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को केवल सेंड ईमेल ऑप्शन पर क्लिक करके ईमेल कैसे भेज सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह सभी प्रोसेस SMTP प्रोटोकॉल के द्वारा संपन्न होता है।
SMTP प्रोटोकॉल क्या है ?
चलिए जानते हैं SMTP प्रोटोकॉल क्या है? SMTP प्रोटोकॉल एक ऐसा प्रोटोकोल है जिस प्रोटोकॉल के द्वारा ईमेल सेंड तथा रिसीव की जाती है।
SMTP का फुल फॉर्म simple mail transfer protocol होता है। SMTP प्रोटोकॉल के अंतर्गत हम ईमेल सेंड कर पाते हैं। ईमेल लिखने से लेकर दूसरे व्यक्ति के फोन में ईमेल रिसीव होने तक जितने भी प्रोसेस होते हैं यह सारा प्रोसेस SMTP प्रोटोकॉल के अंतर्गत आते हैं।
यदि हम आपको आसान भाषा में समझाए तो पूरा का पूरा ईमेल सिस्टम SMTP प्रोटोकॉल के द्वारा ही कंप्लीट होता है।
SMTP प्रोटोकॉल कैसे वर्क करता है ?
ऊपर हमने आपको बताया है SMTP प्रोटोकॉल क्या है? आइए हम आपको बताते हैं SMTP प्रोटोकॉल कैसे काम करता है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं SMTP प्रोटोकॉल पांच भागों में विभाजित है। ईमेल मैसेज भेजने से लेकर दूसरे मोबाइल में ईमेल मैसेज पहुंचने तक के बीच पांच मुख्य प्रोसेस होते हैं। इन्हीं पांच मुख्य प्रोसेस पर पूरा SMTP प्रोटोकॉल काम करता है।
SMTP प्रोटोकॉल के 5 मुख्य भाग के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
ईमेल डिजाइन
यह SMTP प्रोटोकॉल का सबसे पहला भाग है। ई-मेल डिजाइन के अंतर्गत आपको एक ईमेल क्रिएट करनी पड़ती है। जब आपको ईमेल एप्लीकेशन ओपन करते हैं वहां से ईमेल डिजाइन का काम शुरू हो जाता है। ईमेल डिजाइन के अंतर्गत 2 मुख्य भाग होते हैं पहला हेडर तथा दूसरा बॉडी ।
हेडर एक ऐसा बॉक्स होता है जिस बॉक्स के अंदर आपको उस व्यक्ति का जीमेल अकाउंट इंटर करना है जिस व्यक्ति को आप ईमेल मैसेज भेजना चाहते हैं। हेडर के बिल्कुल नीचे एक बॉडी बॉक्स होता है। आप अपने ईमेल में जो भी लिखना चाहते हैं वह आप बॉडी पार्ट में लिख सकते हैं। बॉडी पार्ट में आप कोई एप्लीकेशन लेटर, कोई रिक्वेस्ट, कोई न्यूज़ या अन्य जानकारी जो आप भेजना चाहते हैं उसे लिख सकते हैं।
यह सभी काम ईमेल डिजाइनिंग के अंतर्गत आता है।
Submission
अब यह अगला चरण है। इसे SMTP प्रोटोकॉल का नेक्स्ट चरण कहा जाता है। जब आप ईमेल डिजाइनिंग का काम पूरा कर लेते हैं तो आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होता है। सेंड बटन पर क्लिक करते ही SMTP प्रोटोकॉल आपके ईमेल को TCP के पास फॉरवर्ड कर देता है।
ईमेल डिलीवरी
यह SMTP प्रोटोकॉल का तीसरा चरण है। आपने जो ईमेल सेंड की है वह ईमेल तुरंत रिसीवर के पास नहीं पहुंचती है। सेंडर और रिसीवर के बीच एक mail transfer agent destination domain काम करता है। मेल ट्रांसफर एजेंट डेस्टिनेशन डोमेन का मुख्य काम उस आईपी ऐड्रेस को फाइंड करना है जो आईपी एड्रेस आपने इंटर किया है। यदि मेल ट्रांसफर एजेंट डेस्टिनेशन डोमेन ना हो तो आप की इमेल कभी सही पते पर नहीं पहुंचेगी।
Processing
SMTP प्रोटोकॉल का यह चौथा चरण है। इस चरण के द्वारा मेल आपके स्मार्टफोन पर पहुंचती है। जब मेल ट्रांसफर एजेंट डेस्टिनेशन डोमेन रिसीवर का आईपी एड्रेस पता कर लेता है तो वह उस आईपी एड्रेस पर मेल को फॉरवर्ड कर देता है। यह मेल रिसीवर के फोन पर आ जाती है किंतु स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती।
Access And Retrieval
आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन आता है और आपको पता चल जाता है कि आप के फोन पर कोई ईमेल आई है। जब भी कोई मेल किसी फोन पर आती है वह एनडीए के अंदर स्टोर की जाती है। अब आप आसानी से व्यू बटन पर क्लिक करके उस मेल को एक्सेस कर सकते हैं। इसे SMTP प्रोटोकॉल का पांचवा चरण करते हैं।
निष्कर्ष
आप जो भी ईमेल किसी व्यक्ति को भेजते हैं वह ऊपर बताए गए 5 स्टेप पार करके रिसीवर के फोन में पहुंचती है। यह सब प्रोसेस इतनी जल्दी होता है कि इसमें सिर्फ कुछ सेकेंड लगते हैं। इसीलिए मेल सेंड करने के 2 सेकंड अंदर ही रिसीवर के फोन में आपकी मेल पहुंच जाती है।
आज
इस आर्टिकल में हमने आपको SMTP प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी। हमने आपको बताया
SMTP प्रोटोकॉल क्या है? SMTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? SMTP प्रोटोकॉल
कैसे काम करता है? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी
अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने के लिए
बहुत-बहुत धन्यवाद
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon