BSC करने के बाद क्या करें ! What To Do After Bsc :-
![]() |
What to do after Bsc |
BSC करने के बाद क्या करें ! What To Do After Bsc
BSC करने के बाद क्या करें महत्त्वपूर्ण जानकारी:-
कॉलेज की लाइफ सबसे अच्छी मानी जाती है कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद स्टूडेंट्स को टेंशन होने लगती है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करे ? अधिकतर बच्चे 12वीं के अंकों के हिसाब से बैचलर डिग्री हासिल कर लेते हैं लेकिन डिग्री हासिल करने के बाद एक टेंशन यह भी रहती है कि जॉब कैसे मिलेगी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए क्या किया जाए जिससे बेहतर भविष्य बन सके साथ ही अच्छी सैलरी वाली जॉब हो कई स्टूडेंट्स ऐसे भी जिन्हें पता नहीं होता कि ग्रेजुएशन के बाद क्या कोर्स करे BSc में ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट् के लिए यहाँ पर अच्छी जानकारी दी जा रही हैं कि BSC करने के बाद आप क्या क्या कर सकते हैं
BSC के बाद कैरियर ऑप्शन:-
BSc करने के बाद बहुत सारे Options उभर कर सामने आते है अपनी पसंद के अनुसार इन कोर्स में से (after BSc) कोई भी Option चुन सकते है वे सभी Option नीचे दी जा रही है
1- BSC करने के बाद MBA कर सकते हैं
अगर आप बिजनेस के फील्ड में जाना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा कैरियर ऑप्शन है इसमें आपको IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) में एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए CAT का एग्जाम पास करना होगा इस कोर्स से बिजनेस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं
2- BSC करने के बाद MCA कर सकते हैं
3- BSC करने के बाद SAP/Java/SQL/NFT कर सकते हैं
ये कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स होते हैं और आप इनको करके तकनीकी जॉब के लिए अपनी Skill बढ़ा सकते हैं और आप प्राइवेट सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं
4- BSC करने के बाद PGDM (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा आफ मैनेजमेंट) कोर्स कर सकते हैं
यह कोर्स मैनेजमेंट से मिलता-जुलता कोर्स होता है इस कोर्स को साइंस वाला विद्यार्थी भी कर सकता है और साथ ही कॉमर्स वाला भी कर सकता है यह कोर्स एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स में आपको मैनेजमेंट सिखाया जाता है जिसको सीखने के बाद आप आसानी से किसी मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी पा सकते है
5- BSC करने के बाद LLB कर सकते हैं
यह कोर्स विद्यार्थी BSC करने के बाद कर सकते हैं इस कोर्स में आप कानून के बारे में पढ़ते हैं यह जरूरी नहीं है कि आपने अगर BSC की है तभी आप LLB कर सकते हैं LLB कोर्स एक तरह का बैचलर डिग्री कोर्स होता है इसे करने के बाद आप क्रिमिनल,डिफेंस वकील बन सकते हैं
6- BSC करने के बाद B.Tech कर सकते हैं
BSC के बाद अगर आप इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना चाहते है तो आपको इंजीनियरिंग में सीधे दूसरे साल में Admission मिल जाता है
आपके लिए Technical और इंजीनियरिंग करना बेहतर लाइन में से एक है जिसमे आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते है Technical और इंजीनियरिंग के लिए रेलवे में भी काफ़ी Post निकलती रहती है
7- BSC करने के बाद M.sc भी कर सकते हैं
BSC करने के बाद आप M.sc कोर्स कर सकते है वह भी अपने किसी भी पसंदीदा Subject से जिस विषय में आपकी सबसे ज्यादा रूचि है
M.sc कोर्स करने के बाद आप PHD भी कर सकते है जिसे करके scientist बना जा सकता है साथ ही इन सब में आपका कैरियर बहुत अच्छा साबित हो सकता है
8- BSC करने के बाद B.Ed. या फिर B.T.C कर सकते हैं
BSc करने के बाद B.Ed. या फिर B.T.C कर सकते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि कौन से कोर्स से आप अध्यापक के रूप में कैरियर बनाना चाहते है
9- BSC करने के बाद Govt. जॉब की तैयारी कर सकते हैं
अगर आपका मन सरकारी नौकरी करने का है तो BSC के बाद Govt. जॉब की तैयारी कर सकते है
Govt. जॉब अच्छी नौकरी में से एक मानी जाती है इसके लिए तैयारी Graduation के बाद भी कर सकते है
10- BSC करने के बाद जॉब भी कर सकते हैं
अगर आपको किसी कंपनी में नौकरी करनी है तो वहां भी Apply कर सकते है साथ ही अगर आपको Teaching Field में जाना है तो किसी प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में भी आप नौकरी कर सकते है
1 comments:
Click here for commentsthanks bro good information
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon