वाशिंग पाउडर निरमा की सफलता की पूरी कहानी(Washing Powder Nirma Success Story In Hindi) :-
![]() |
Washing Powder Nirma Success Story Hindi |
निरमा निरमा वाशिंग पाउडर निरमा वाशिंग पाउडर निरमा दूध से सफेदी निरमा से आए रंगीन कपड़ा भी खिल-खिल जाए सबकी पसंद निरमा वाशिंग पाउडर निरमा.... निरमा
इस विज्ञापन में वाशिंग पाउडर के पैकेट पर एक लड़की सफेद फ्रॉक पहने नजर आती है। समय के साथ T.V विज्ञापन में अलग-अलग कैरेक्टर्स भी आए, लेकिन पैकेट पर ऊपर बनी यह बच्ची तब से अब तक एक ही है। ऐसे में यह दिलचस्पी बढ़ जाती है कि आखिर यह बच्ची कौन है यह किसकी बेटी है और इस ब्राण्ड को सफल कौन बनाया इस पोस्ट में वाशिंग पाउडर से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी जायेगी
निरमा कम्पनी के संस्थापक(Nirma Company Owner) :-
करसनभाई पटेल का जन्म :-
करसनभाई पटेल का जन्म 13 अप्रैल 1944 को गुजरात राष्ट्र के मेहसान शहर में एक किसान के घर पर हुआ था
करसनभाई पटेल का परिवार(Karsanbhai Patel Family) :-
करसनभाई पटेल के पिता का नाम खोड़ी दास पटेल तथा करसनभाई पटेल के एक लड़के का नाम हिरेनभाई पटेल और दूसरे लड़के का नाम राकेश पटेल है
करसनभाई पटेल की शिक्षा और करियर(Karsanbhai Patel Education and Career) :-
वाशिंग पाउडर के पैकेट पर छपी लड़की :-
वाशिंग पाउडर निरमा की शुरुआत :-
करसनभाई पटेल ने अनुभव किया कि वाशिंग पाउडर में व्यापार के लिए अच्छा विकल्प है क्योंकि भारत में ज्यादातर वाशिंग पाउडर विदेशी बाजार के थे जो बहुत महंगे थे 1969 में उन्होंने अपने घर के पीछे अपनी बेटी के नाम से निरमा कंपनी की शुरुआत की करसनभाई पटेल ने शुरुआत में साइकिल पर वाशिंग पाउडर को बेचना शुरू किया करसन भाई पटेल अपनी जॉब से लौटते समय अपने साइकिल से घर-घर जाकर अपना बनाया हुआ वाशिंग पाउडर पैकेट में करके बेचा करते थे
शुरुआत में करसनभाई पटेल ने वाशिंग पाउडर की कीमत ₹3 प्रति किलोग्राम रखी उस समय अन्य वाशिंग पाउडर की कीमत ₹30 प्रति किलोग्राम थी करसनभाई पटेल को रसायन का अच्छा ज्ञान होने के कारण लोग इस सस्ते और अच्छे निरमा वाशिंग पाउडर को ही खरीदने की इच्छा रखने लगे धीरे-धीरे निरमा पाउडर भारत के टॉप ब्रांड में आ गया और सस्ता होने के कारण बाजार में अपनी जगह बनाने लगा
निरमा के अन्य उत्पाद :-
निरमा वाशिंग पाउडर के बाद करसनभाई पटेल ने निरमा ब्यूटी शॉप ,प्रीमियम पाउडर और सुपर निरमा डिटर्जेंट जैसे उत्पादों को बाजार में उतारा करसनभाई पटेल ने निरमा शैंपू और टूथपेस्ट भी बनाया लेकिन यह बाजार में चल ना सका निरमा समूह ने शुद्ध नाम का नमक भी बाजार में उतारा जो की सफल भी रहा एक समय बाजार में निरमा वाशिंग पाउडर 35% और निरमा साबुन की लगभग 20% हिस्सेदारी थी 1990 के दशक में निरमा एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड बन गया । Soap और डिटर्जेंट बाजार में अन्य बड़े ब्रांड के होते हुए भी निरमा की सफलता इसकी गुणवत्ता को जाता है
वैश्विक व्यापार :-
करसनभाई पटेल ने अपने आप को देश में स्थापित करने के बाद विदेशी बाजार की तरफ अपना कदम बढ़ाया और बांग्लादेश,चीन,अफ्रीका और एशिया की तरफ रुख अपनाया करसनभाई पटेल ने 2007 में अमेरिका में 'सीर्लेस वैली मिनरल्स इंक' का अधिग्रहण किया और दुनिया के शीर्ष सोडा ऐश निर्माताओं में शामिल हो गये
सामाजिक कार्य :-
सन् 1995 में करसनभाई पटेल ने अहमदाबाद में 'निरमा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी' की स्थापना किया और उसके बाद एक प्रबंधन संस्थान की भी शुरुआत की
● इनके द्वारा बनाए गए कुछ college इस प्रकार है
- Nirma institute of Technology - 1995
- Nirma institute of Management - 1996
- Nirma institute of Diploma Studies - 1997
- Nirma institute of Pharmacy - 2003
- Nirma institute of Science - 2004
- Nirma institute of Law - 2007
निरमा कंपनी या निरमा ग्रुप की जानकारी :-
निरमा वाशिंग पाउडर के कुछ विज्ञापन :-
निरमा को सफल बनाने और घर-घर पहुंचाने में इनके विज्ञापन का बहुत बड़ा हाथ रहा है इनके विज्ञापन इस प्रकार हैं
मान गये ! किसे ? आपकी पारखी नजर और निरमा सुपर, दोनों को
हेमा,रेखा,जया और सुषमा सबकी पसंद निरमा
निरमा निरमा वाशिंग पाउडर निरमा वाशिंग पाउडर निरमा दूध से सफेदी निरमा से आए रंगीन कपड़ा भी खिल-खिल जाए सबकी पसंद निरमा वाशिंग पाउडर निरमा.... निरमा
Nirma Advertisement In Video
करसनभाई पटेल की उपलब्धि :-
यह भी पढ़े :-
● अल्बर्ट आइंस्टीन की पूरी जीवनी
● कपिल शर्मा की पूरी जीवनी
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आए होंगे कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे आने वाले आर्टिकल को डायरेक्ट अपने मेल में पाने के लिए हमें Free Subscribe करें
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon