जूनियर सिविल इंजीनियर कैसे बनें (Junior Civil Engineer Kaise Bane) :-
सिविल इंजीनियरिंग क्या है(Civil Engineering Kya hai):-
सिविल इंजीनियरिंग पुराने इंजीनियरिंग विषयो में से एक है सिविल इंजीनियरिंग समाज के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है एक सिविल इंजीनियर सुरक्षित निर्माण,संचालन और रख रखाव सुनिश्चित करते हैं जैसे सड़क,पुल,इमारत और बाँध आदि महत्वपूर्ण कार्य के कारण सिविल इंजीनियर में विशेष शैक्षिक और कौशल की आवश्यकता होती है
सिविल इंजीनियर के क्षेत्र में कैरियर विकल्प के साथ ही सिविल इंजीनियरिंग क्या है जूनियर सिविल इंजीनियर कैसे बनें सिविल इंजीनियर का क्या काम होता है सिविल इंजीनियरिंग के फायदे और नुकसान, सिविल इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी होती है इनमें कौन कौन से कोर्स है ये सब जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही हैं
सिविल इंजीनियरिंग की शैक्षिक योग्यता (Civil Engineering Educational Qualification)
:-
जूनियर सिविल इंजीनियर(Junior Civil Engineer):-
इसे टेक्निकल कोर्स के नाम से भी जाना जाता है पॉलिटेक्निक से संबंधित टेक्निकल कोर्स ऑल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन(AIECTE) द्वारा संचालित होते हैं वैसे पॉलिटेक्निक संस्थान कई तरह के होते हैं राज्य स्तर पर सरकारी,निजी और महिला पॉलिटेक्निक संस्थान सक्रिय हैं यहां से आप डिप्लोमा कोर्स लेकर जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं
सीनियर सिविल इंजीनियर(Senior Civil Engineer):-
सिविल इंजीनियरिंग के कोर्स इस प्रकार हैं :-
2- B.Tech in civil Engineering
3- B.E in civil Engineering
4- M.E in civil Engineering
5- Ph.D in civil Engineering
6-Certificate course in building design
7-infrastructure project management
8- Post graduate in civil engineering
9- Graduates in civil engineering
सिविल इंजीनियरिंग में रोजगार के अवसर :-
प्राइवेट क्षेत्र में
गवर्नमेंट क्षेत्र में
सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट(CPWD)
सेंट्रल वॉटर पावर रिसर्च स्टेशन(CWPRS)
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस(MES)
फरक्का बैराज प्रोजेक्ट
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(NTRO)
सिविल इंजीनियरिंग के कार्य(Civil Engineering Works):-
2-लंबी अवधि वाले परियोजना,नक्शे,सर्वे रिपोर्ट और दूसरे डाटा को Analysis करना ताकि प्रोजेक्ट को अच्छे से प्लान और डिजाइन की जा सके ।
3-प्रोजेक्ट के प्लानिंग और Risk Analysis Stage के दौरान निर्माण लागत, सरकारी नियमों का पालन,पर्यावरण को होने वाले नुकसानो पर विचार करना सिविल इंजीनियर का काम होता है
4-प्रोजेक्ट की पूरी तैयारी हो जाने के बाद लोकल,स्टेट और सुरक्षा विभाग को Permit एप्लीकेशन को जमा करना ताकि वेरिफिकेशन हो जाए जो काम चल रहा है वह सरकारी नियमों का पालन करते हुए चल रहा है
5-बुनियाद(Foundation) मजबूत है या नहीं उसके लिए मिट्टी पर किए गए टेस्ट देखने और अच्छे से अवलोकन करना
6-प्रोजेक्ट की आर्थिक बजट का अनुमान लगाने के लिए Material Equipment और लेबर पर होने वाले खर्च का Estimate Cost रिपोर्ट तैयार करना
7-गवर्नमेंट स्टैंडर्ड और इंडस्ट्री के अनुसार जरूरत वाली Transportation System, Structure और Hydraulic System के इस्तेमाल का प्लान,डिजाइन सॉफ्टवेयर पर तैयार करना
8-Construction के काम में रेफरेंस प्वाइंट,साइट लेआउट, बिल्डिंग लोकेशन को स्थापित करने के लिए सर्वे को पूरा करना और देखना
9-Public और Private infrastructure के Maintenance,रिपेयर और रिप्लेसमेंट को मैनेज करना
सिविल इंजीनियरिंग के फायदे(Advantages of Civil Engineering) :-
1-सिविल इंजीनियर बनकर आप सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के जॉब कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो आप खुद की कंसल्टेंसी खोल सकते हैं जहां से आप के संपर्क में अनेक बिल्डर और ठेकेदार आएंगे जिनके साथ Independently काम कर सकते हैं साथ ही अपने साथ और कुछ लोगों को भी काम दे सकते हैं
3-एक इंजीनियर होने के नाते आपको नए-नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है और साथ ही नई जगहों पर काम करने का भी मौका मिलता है इससे आपका सर्किल बढ़ता है
4-कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले लोग ज्यादा होते हैं और इंजीनियर बहुत कम होते हैं जिससे की सभी इंजीनियर को लोगों द्वारा उनके ज्ञान और पद के अनुसार इज्जत दी जाती हैं
5-इसमें Reasearch के मौके,नए मटेरियल का प्रयोग और नए टेक्नोलॉजी हमेशा अपडेट होते रहते हैं इससे काम करने में काफी मजा आता है
6-Creativity का ढेर सारा मौका इसमें मिलता है अगर आप एक Creative Mind रखे हैं तो आप अपने सुझाव से अच्छा खासा नाम कमा सकते हैं
7-इसमें जैसे-जैसे आप अनुभवी होते जाते हैं तो जॉब में आपकी सैलरी बढ़ती जाती है और अगर आप indepently काम करते हैं तो इसमें रिटायरमेंट का कोई अनिवार्यता नहीं है
सिविल इंजीनियरिंग के नुकसान(Disadvantages of Civil Engineering):-
सिविल इंजीनियर की सैलरी(Civil Engineer Salary):-
सरकारी क्षेत्र में
प्राइवेट क्षेत्र में
यह भी पढ़े :-
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon