कपिल शर्मा की पूरी जीवनी (Full Biography of Kapil Sharma in Hindi):
![]() |
Kapil Sharma Biography Hindi |
कपिल शर्मा का नाम आज करोड़ों लोगों के दिल में बस्ता है यह वह शख्स है जिसके वजह से पूरा हिंदुस्तान हँसी से खिल उठता है दुनिया में आपको हँसाने वाले कम लोग मिलेंगे और उन लोगों में से एक नाम कपिल शर्मा का भी आता है कपिल शर्मा को 'कॉमेडी किंग ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है
कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन,अभिनेता,टीवी एंकर और गायक हैं वह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर चुके हैं इस पोस्ट में कपिल शर्मा के जीवनी से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जा रही है
कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन,अभिनेता,टीवी एंकर और गायक हैं वह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर चुके हैं इस पोस्ट में कपिल शर्मा के जीवनी से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जा रही है
कपिल शर्मा का जीवन परिचय संक्षिप्त में
वास्तविक नाम - कपिल शर्मा
जन्म तिथि - 2 अप्रैल 1981
आयु(2017 तक) - 36 वर्ष
उपनाम - टोनी और कप्पू
लंबाई(लगभग) - 175 सेंटीमीटर या 5 फीट 9 इंच
व्यवसाय -
हास्य नेता,गायक, फिल्म निर्माता
पत्नी - भवनीत चतरथ (गिन्नी)
पत्नी जन्मतिथि - 18 नवंबर 1989
बेटी - अनायरा शर्मा
बेटी जन्मतिथि - 10 दिसम्बर 2019
परिवार
माता - जनक रानी
पिता स्वर्गीय - जीतेन्द्र कुमार पुंज
बहन - पूजा शर्मा
भाई - अशोक कुमार शर्मा
भाभी - मुस्कान शर्मा
जीजा - पवन देवगन
जन्म स्थान - अमृतसर ,पंजाब,भारत
शिक्षा
स्कूल - श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर
महाविद्यालय -
हिंदू कॉलेज अमृतसर ,एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर
शैक्षिक योग्यता - स्नातक
व्यक्तिगत जीवन
धर्म - हिंदू
राशि -
मेष
भाषा - हिंदी,इंग्लिश,पंजाबी
शौक - गायन करना
राष्ट्रीयता -
भारतीय
आंखों का रंग - काला
बालों का रंग - काला
पसंदीदा चीज
भोजन - राजमा चावल,आलू पराठा
अभिनेता - अक्षय कुमार
अभिनेत्री - दीपिका पादुकोण
संगीतकार - गुरदास मान
गंतव्य - लंदन
कलर - Blue,White
कार - मर्सिडीज
क्रिकेटर -
युवराज सिंह
कपिल शर्मा की पूरी जीवनी Full Biography in Hindi
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था उनके पिता पुलिस विभाग में हैंड कॉन्स्टेबल थे जिनकी कैंसर से 2014 में मौत हो गई उनकी माँ जनक रानी घरेलू महिला हैं बहन का नाम पूजा शर्मा है वह मुंबई में ही रहते थे
उन्होंने शुरुआत में ही बहुत संघर्ष किया हुआ है पैसों के लिए वह P. C.O में भी काम किए हुए हैं कपिल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं इन्होंने अपने मेहनत के बदौलत नाम,पैसा और शोहरत को हासिल किया है
कपिल शर्मा की शिक्षा(Education)
कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई अपने ही शहर अमृतसर में श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरुआत की । कपिल शर्मा अपने स्कूल के दिनों में बहुत सारे Cultural Activity में हिस्सा लिया करते थे और तभी से ही उन्हें एक्टिंग और ड्रामा करने का बहुत शौक रहा है अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमृतसर में स्थित हिंदू कॉलेज में दाखिला ले लिया और उसके बाद स्नातक पूरा किया ।
कपिल शर्मा के संघर्ष के दिन
कपिल शर्मा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे कि अचानक एक दिन दर्दनाक खबर की वजह से उनके होश ही उड़ गए जब उन्हें यह पता चला कि उनके पिताजी को कैंसर हो गया है ,अपने पिता का इलाज करवाने के लिए कपिल उन्हें दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में ले गए लेकिन दुर्भाग्य से साल 2004 में उनके पिताजी की मृत्यु हो गई
कपिल शर्मा उस समय मात्र 23 वर्ष के थे उनके और उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया । वह मध्यमवर्गीय परिवार से थे और घर में कमाने वाला केवल एक ही व्यक्ति था जिससे घर का पूरा खर्चा चलता था पिता के निधन के बाद उनकी नौकरी घर के किसी एक बेटे को मिल सकती थी कपिल के माँ ने कपिल को नौकरी करने के लिए बोला पर कपिल शर्मा को कुछ और ही बनना था कपिल ने नौकरी के लिए मना कर दिया तब उनके बड़े भाई अशोक शर्मा ने पंजाब पुलिस में भर्ती हो गये ।
कपिल शर्मा उस समय मात्र 23 वर्ष के थे उनके और उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया । वह मध्यमवर्गीय परिवार से थे और घर में कमाने वाला केवल एक ही व्यक्ति था जिससे घर का पूरा खर्चा चलता था पिता के निधन के बाद उनकी नौकरी घर के किसी एक बेटे को मिल सकती थी कपिल के माँ ने कपिल को नौकरी करने के लिए बोला पर कपिल शर्मा को कुछ और ही बनना था कपिल ने नौकरी के लिए मना कर दिया तब उनके बड़े भाई अशोक शर्मा ने पंजाब पुलिस में भर्ती हो गये ।
कपिल शर्मा का कैरियर
कपिल शर्मा ने MH1के कॉमेडी शो 'हँसते रहो हँसाते रहो' से मनोरंजन के क्षेत्र में अपने कैरियर की शुरुआत की थी उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के रूप में मिला यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जिसे उन्होंने जीता । उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था लेकिन तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था वह इसमें हिस्सा लेने चाहते थे और वह दोबारा ऑडिशन देने के लिए दिल्ली गए जहां वे सिलेक्ट हुए और 2007 में विजेता बने और उन्हें 10 लाख रूपया प्राइज मनी के रूप में जीता
इसके बाद उन्होंने सोनी T V पर होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया । 2008 में कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में हिस्सा लिया । उन्हें झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किया और वह बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में भी विजेता बन चुके हैं उन्होंने कॉमेडी शो 'छोटे मियां' को भी होस्ट किए हुए हैं
2013 में कपिल शर्मा ने अपने बैनर के 9 प्रोडक्शन के तले अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया जो सफल रहा । 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित किया गया है वह भारतीय टेलीविजन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 8 के ओपनिंग एपिसोड में गेस्ट की भूमिका में नजर आए हैं इसके अलावा बात अगर बॉलीबुड की करें तो कपिल ने कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में मुख्य भूमिका निभाई
कपिल शर्मा की शादी(Kapil Sharma Marriage)
कपिल शर्मा के साथ घटना
कपिल शर्मा ने अपनी शुरुआत की फिल्म के एक गीत के लिए 2015 में शूटिंग कर रहे थे जिससे वह घायल हो गए जिसके वजह से उनकी रीड की हड्डी में चोट लग गई थी
सम्मान
कॉमेडी के क्षेत्र में किए गए अपने दमदार प्रदर्शन से कई टेलीविजन अवार्ड के साथ ही कपिल को स्वच्छ भारत मिशन में किए गए योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है
अवार्ड (Awards)
● सी.एन.एन आई.बी.एन द्वारा बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड -2013
● भारतीय टेलीविजन अवार्ड-2012
● स्टार गिल्ड अवॉर्ड -2014
● सोनी गिल्ड फिल्म अवॉर्ड -2015
● इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड -2015
इनके छोटे पर्दे पर आए शो इस प्रकार हैं
सीरियल के नाम - सन
● हँसते रहो हँसाते रहो - 2006
● द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज - 2007
● छोटे मियां - 2008
● झलक दिखला जा-6 - 2013
● कॉमेडी सर्कस - 2010-2013
● कॉमेडी नाइट्स विद कपिल - 2013 -16
● द कपिल शर्मा शो - 2016 -17
सीरियल के अलावा इन्होंने अनगिनत सो होस्ट किए हैं
प्रसिद्ध टेलीविजन शो
● द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3
● स्टार या रॉकस्टार
● कॉमेडी सर्कस
● झलक दिखला जा 6
● कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
● द कपिल शर्मा शो आदि
● कपिल शर्मा का विवाद
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद
कपिल शर्मा का जो सबसे बड़ा विवाद रहा वह उनके दोस्त सुनील ग्रोवर के साथ रहा है यह विवाद आस्ट्रेलिया से वापस आते वक्त कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ प्लेन में हाथापाई की थी लड़ाई की वजह से सुनील ग्रोवर,चंदन प्रभाकर,अली असगर सहित कई कलाकारों ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था बाद में कपिल ने सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी ।
कपिल शर्मा के बारे में कुछ रोचक जानकारी
1- कपिल शर्मा अपनी हास्य कला का श्रेय अपनी माँ को देते हैं
2- 20 वर्ष की उम्र में कपिल ने थिएटर कलाकार के रूप अभिनय की शुरुआत की
3- कपिल शर्मा का प्रारंभिक जुनून गायन था
4- उन्हें शुरुआत में हास्य कार्यक्रम 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के ऑडिशन दौर में बाहर निकाल दिया गया था लेकिन उन्हें वापस लौटने का मौका मिला और जिसके चलते उन्होंने उस प्रतियोगिता को जीत लिया
5- कपिल ने 10 लाख भारतीय रूपये की पुरस्कार राशि के साथ अपनी बहन की शादी की, जो उनके परिवार में सबसे भव्य शादी मानी जाती है
6- वह भारत के हास्य अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें फोर्ब्स पत्रिका की सूची में सत्ता और धन के मामले में स्थान दिया गया है
7- कपिल शर्मा को यशराज फिल्मस द्वारा फिल्म उद्योग में लांच किया जा रहा था परंतु किसी कारणवश उस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया
8- वह बाएं हाथ वाले व्यक्ति हैं
9- कपिल शर्मा धूम्रपान नहीं करते हैं
10- कपिल शर्मा शराब पीते हैं
यह भी पढ़ें :-
1- ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय । अखबार बेचने से राष्ट्रपति बनने तक
2- अल्बर्ट आइंस्टीन की पूरी जीवनी Full Biography of Albert Einstein In Hindi
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आए होंगे कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे आने वाले आर्टिकल को डायरेक्ट अपने मेल में पाने के लिए हमें Free Subscribe करें
1 comments:
Click here for commentsNice super interesting
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon