जीवन में सफल कैसे बनें सफल इंसान बनने के 12 बेहतरीन टिप्स :
![]() |
Safal Insan Kaise Bane HIndi |
जीवन में सफल कैसे बनें । सफल इंसान बनने के 12 बेहतरीन टिप्स :
आज के समय में हर इंसान सफल बनना चाहता है सभी प्रकार के सुख सुविधाओं को हासिल करना चाहता है लेकिन उसके लिये मेहनत नहीं करना चाहता । सफल होने के लिए जो-जो काम करना चाहिए उसको करना नहीं चाहता । जीवन कई चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करके और चुनौतियों का सामना करके सफल होना चाहते हैं, सफल वही होता है जो कड़ी मेहनत के साथ-साथ और भी कई चीजों को फॉलो करता है सफल होने के लिये नीचे कुछ टिप्स दिये गये है आप इस टिप्स को अपनाकर सफल बन सकते हैं
सफल इंसान बनने के 12 बेहतरीन टिप्स : SUCCESS TIPS HINDI
#1-जिंदगी में कभी हार न माने:
बहुत से लोग ऐसे हैं जो सफलता प्राप्त करने के लिए शुरूआत ही नहीं करते लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो सफलता को प्राप्त करने के लिए शुरुआत तो कर देते हैं लेकिन सफलता के दो कदम रखते ही जब एक छोटी सी प्रॉब्लम सामने आ जाती है और सीना तान लेती है तो कुछ लोग डर जाते हैं डर के कारण वह अपने कदम पीछे खींच लेते हैं और असफल हो जाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिये आपको लगातार सफलता के मार्ग पर चलते रहना चाहिये
"कभी-कभी सौ बार गिरने के बाद ही मंजिल मिलती है"
#2-कीमती समय बर्बाद न करें:
संसार में ऐसी कोई भी वस्तु नहीं है जिसकी प्राप्ति मनुष्य के लिए असंभव हो लेकिन एक ऐसी भी चीज है जिसे एक बार खोने के बाद कभी पाया नहीं जा सकता वह है समय,समय परमात्मा से भी महान है भक्ति और साधना द्वारा परमात्मा का साक्षात्कार कई बार किया जा सकता है पर गुजरा समय पुनः नहीं मिलता । समय बड़ा मूल्यवान है इसे बड़ी कंजूसी से खर्च करना चाहिए । अपना समस्त जीवन क्रम एक सुनिर्धारित समय, विभाजन चक्र के अनुसार चलाना चाहिये । सुबह उठने, नहाने ,घूमने जाने,कार्य करने,अध्ययन, मनन, चिंतन आदि का एक समय बौद्ध रखें । मनोरंजन पर समय न बर्बाद करें अपने आसपास का वातावरण ऐसा रखना चाहिए कि आपका समय किसी कारण बर्बाद न हो । समय बर्बाद करने वाले दोस्त से दूर की नमस्ते करनी चाहिए
"जो लोग समय का सम्मान नहीं करते, समय उनका सम्मान नहीं करता और नष्ट कर देता है"
#3-खुद पर हमेशा भरोसा रखें:
आपकी लाइफ में बुरी से बुरी स्थिति आए लेकिन आप ऊपर वाले पर और खुद पर विश्वास रखिए क्योंकि विश्वास ऐसी चीज है जो हर एक चीज को मुमकिन कर देती है इसलिए कहा जाता है अगर मनुष्य को खुद पर भरोसा हो ,उसकी इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो न केवल अपनी राह में आने वाली बाधाओं को दूर कर लेता है बल्कि दृढ़ विश्वास के बल पर वह बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर लेता है जो दूसरों को नहीं मिलती
"भरोसा अगर खुदा पर हो तो जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे । लेकिन अगर भरोसा खुद पर हो तो जो खुद लिखोगें वह पाओगे"
"यदि आपके पास आत्मविश्वास है तो आपने आधी बाजी खेलने से पहले ही जीत ली"
#4-बिना रुके हमेशा आगे बढ़ते रहें:
आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है बड़ी तेजी के साथ अपने वर्जिन पॉइंट से बहना शुरू करती है शुरुआत से ही उसका लक्ष्य अपनी मंजिल को प्राप्त करना होता है रास्ते में हजारों बाधाएं आने पर भी वह लगातार बहती रहती है भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ्तार कम हो लेकिन वह कभी नहीं रुकती ठीक इसी तरह से सफल होने के लिए आपको कोई लक्ष्य तय करना होगा और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शर्त यह होना चाहिए कि आपको लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है
"वक्त रेत की तरह फिसलता जरूर है धैर्य से चलो क्योंकि समय बदलता जरूर है"
#5-जिंदगी में हमेशा ईमानदारी से मेहनत करके आगे बढ़े:
जिंदगी में सफल होने के लिए ईमानदारी से काम करना बहुत आवश्यक है इस तरह से आपको समय ज्यादा जरूर लगेगा पर आपको आजीवन कभी कोई प्रॉब्लम नहीं होगा । सफलता के लिए कोई शार्टकट न अपनाये क्योंकि ऐसी खुशी कुछ दिन के लिए ही होती है सफल बिना कठिन परिश्रम के नहीं हो सकते । सफलता पानी है तो दिल लगाकर काम करना होगा
"एक संतुलित सफलता की मूलभूत स्तम्भ ये हैं श्रद्धा,ईमानदारी,अखण्डता"
#6-अपनी मंजिल का सही पता होना:
अंधेरे में चलाये गये तीर का कोई भरोसा नहीं होता इसलिए व्यक्ति को अपनी मंजिल का पता होना चाहिए उसे किस रास्ते पर कैसे-कैसे और कहाँ-कहाँ चलना है सब आपके प्लानिंग के अनुरूप होना चाहिए
"बिना लक्ष्य के जीवन बिना पता लिखें लिफाफे के समान है जो कभी भी कहीं पहुँच नहीं सकता"
#7-मन को इधर-उधर न भटकने दे:
अंग्रेजी की एक कहावत है यदि आपके कार्य का श्रीगणेश ठीक से हुआ तो आपको काफी सफलता प्राप्त होगी यह बात सही भी है जीवन का श्री गणेश लक्ष्य निश्चित के साथ ही होना चाहिए यदि लक्ष्य निश्चित हो गया तो आपके जीवन के समस्त कार्य, व्यापार नियम बध्द हो जाते हैं प्रत्येक मनुष्य को यह स्मरण रखना चाहिए कि लक्ष्य निश्चित कर लेने के बाद भी उसके मार्ग में बड़े से बड़े प्रलोभन आएंगे लक्ष्य दूर होता ही है और उससे होने वाला लाभ भी दूरस्थ होता है बीच में अनेक काम आ सकते हैं जिनसे तात्कालिक लाभ होने की संभावना रहती है ऐसे में मनुष्य का मन डगमगाने लगता है वह विचलित होकर पथभ्रष्ट हो जाता है ऐसे में अवसरों पर मन को दृढ़ रखने की आवश्यकता है अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति मनुष्य को हर दशा में सजग रहना चाहिए
"अपने हर सपने को सांसो में रखो, हर मंजिल को अपने बाहों में रखो हर जीत आपकी है बस अपने लक्ष्य को अपनी आंखों में रखो"
#8-गुस्से पर काबू रखना:
आज के दौर में प्रोफेशनल से जुड़े कई ऐसे दबाव होते हैं कि इंसान अपने ऊपर काबू नहीं रख पाता गुस्से पर कंट्रोल नहीं होता और धैर्य गायब हो जाता है लेकिन कामयाब होने के लिए इमोशंस पर कंट्रोल बहुत जरूरी होता है गुस्से पर काबू रखें किसी से बहस न करें और मूड खराब होने के दौरान किसी को कुछ न कहें । गुस्से में कुछ गलत कर देने पर हो सकता है इसके लिए बाद में आपको माफी भी माँगना पड़े ।
"क्रोध ज्ञान को समाप्त कर देता है"
#9-हमेशा दूसरों पर निर्भर न रहें:
अगर आपको जल्दी सफलता चाहिए तो आपको अपनी लाइफ में हमेशा अकेले चलना होगा । अकेले चलने का मतलब काम की योजना ,विचार और क्रियान्वयन खुद से तैयार करना होगा और खुद ही काम को अंजाम देना होगा । संभव है कि अकेले चलने में आपके सामने कई समस्याएं आये लेकिन समस्याओं का जब तक सामना नहीं करेंगे तब तक यह नहीं सीख पाएंगे कि समस्याएं आए तो उसे कैसे मैनेज करें
"दुनिया में किसी पर भी हद से ज्यादा निर्भर ना रहें क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नजर नहीं आती"
#10-विवाद से बचें:
आपके दैनिक जीवन में कई तरह के लोग आते हैं सबके विचार अलग-अलग होते है कुछ गर्म खून के होते है तो कुछ नर्म ,यह बहुत आवश्यक है कि लोगों के साथ आप कैसे deal करते हैं किसी तरह का विवाद आपकी सफलता का रोड़ा साबित हो सकता है आप किसी भी तरह के विवाद या झगड़े से बचें
"समय के साथ हालात बदल जाते हैं इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है"
#11-अपनी सोच को पॉजिटिव रखें:
दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है बस सोच हमेशा सकारात्मक होनी चाहिए सकारात्मक सोच रखने वाले लोग चाँद पर भी पहुँच जाते हैं और नकारात्मक सोच वाले लोग जीवन भर कुँए का मेंढक बने रहते हैं
"जीवन में मुसीबत आए तो कभी घबराना मत,गिर कर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं"
#12-अपने जुनून की पहचान करें:
जीवन में सफलता न मिलने का एक बड़ा कारण यह होता है कि लोग अपने जुनून को नहीं पहचान पाते । वह सिर्फ अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों और मिलने वालों को फॉलो करने लगते हैं जैसा कोई दूसरा करता है ठीक वैसा ही उसके साथ-साथ करना शुरू कर देते हैं परंतु ऐसा नहीं करना चाहिए हमें अपने अंदर का जुनून पहचानना चाहिए हमारे अंदर किस काम को करने का जुनून है अगर हमने अपने जुनून को पहचान लिया तो फिर आधा काम वही खत्म हो जाता है
यह भी पढ़ें :-
"विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए संकल्प एक ही काफी है"
Watch The YouTube Version
यह भी पढ़ें :-
1-MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI जिन्दगी के रास्ते बदल देने वाले विचार
2-सफलता का रहस्य क्या है
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको 'जीवन में सफल कैसे बनें सफल इंसान बनने के 12 बेहतरीन टिप्स' आर्टिकल पसंद आए होंगे कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे आने वाले आर्टिकल को डायरेक्ट अपने मेल में पाने के लिए हमें Free Subscribe करें
1 comments:
Click here for commentsVery useful and knowledgeable Article
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon