Amazing Facts about Facebook in hindi फेसबुक के बारे में बेहतरीन 30 रोचक तथ्य :
![]() |
Fb Amazing Facts Hindi |
फेसबुक के बारे में बेहतरीन 30 रोचक तथ्य :
फेसबुक किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि आज हर इंसान का फेसबुक प्रोफाइल जरूर बना होता है और लगभग हर इंसान को फेसबुक के बारे में जानकारी होती है इसका इस्तेमाल लोग अपने बहुत सारे कामों के लिए करते हैं यह ऐसा सोशल वेबसाइट है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है कंपनी ये सुविधा फ्री में देती है
Facebook के संस्थापक :
इस वेबसाइट को 4 फरवरी 2004 को लांच किया गया था उस वक्त इसका नाम The Facebook था बाद में फेसबुक रखा गया फेसबुक के जनक Mark Elliot Zuckerberg (मार्क जुकरबर्ग) है Mark Elliot Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 ,अमेरिका में हुआ था
फेसबुक के बारे में बेहतरीन 30 रोचक तथ्य :
#1-फेसबुक हिंदी और इंग्लिश के अलावा 70 अलग-अलग भाषाओं में है
#2-मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर पर हर साल एक डॉलर मिलता है
#3-फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा सा कारण है इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस बीमारी का होना
#4-फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है आप चाहकर भी फेसबुक से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो फेसबुक के तरफ से एक Error मैसेज आएगा
#5-फेसबुक पर 83% वेश्याओं के फैन पेज बने हुए हैं
#6-अगर आप फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके इंटरनेट पर कोई और काम करते हैं तो फेसबुक आपकी सभी गतिविधि रिकॉर्ड करती है
#7-मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के Like बटन का नाम पहले Awesome रखने का डिसीजन लिये थे लेकिन मार्क जुकरबर्ग की किसी ने एक न सुनी
#8-सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से 50% लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं
#9-अगर फेसबुक का Server डाउन हो जाए तो हर मिनट 25 हज़ार डॉलर का नुकसान होगा
#10-Yahoo और MTV ने एक करोड़ डॉलर में इस वेबसाइट को खरीदना चाहा तो मार्क जुकरबर्ग ने कहा पहले मैं सूचना आदान-प्रदान के बारे में जानकारी आदान-प्रदान का खुला वैश्विक प्लेटफार्म बना लूँ फिर मुनाफे के बारे में विचार करूँगा
#11-अगर फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवां सबसे बड़ा देश होता जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया के बाद आता
#12-फेसबुक पर रोजाना 6 लाख के करीब हैकर्स अटैक होते हैं
#13-दिसंबर 2009 में फेसबुक ने प्राइवेसी सेटिंग में कुछ बदलाव किए थे जिसके बाद मार्क जुकरबर्ग की एक तस्वीर जिसमें टेडी बीऊर पकड़े हुए है पब्लिक हो गई थी
#14-Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर केवल hosting पर खर्च करता है
#15-2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था
#16-2011 में अमेरिका में Facebook तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी अमेरिका में हर पांच में से एक शादी के टूटने की वजह कही न कही Facebook से जुडी रहती है
#17-फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुँचने का एक शॉर्टकट भी है अगर आप Facebook के URL के आगे 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउज़र सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज पर चले जाएगा
#18-2011 में Facebook की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था
#19-अगर आपको घर बैठे-2 पैसे कमाने हो तो फेसबुक को हैक कर लीजिए जी हाँ 500 डॉलर की राशि हर उस इंसान को दी जाती है अगर आप Facebook की किसी गलती को भी पकड़ लेते हैं तो भी आपको इनाम दिया जाता है
#20-5% ब्रिटिश सेक्स करते समय भी फेसबुक यूज करते हैं
#21-सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारतीय बनाते हैं
#22-फेसबुक जुड़ने वाली पहली भारतीय मूल की महिला शीला तन्द्राशेखरा क्रिन्नन
#24-वर्ष 2009 में चीन के सरकार ने फेसबुक पर पाबंदी लगा दी थी
#26-दुनिया में जितने भी लोग इंटरनेट यूज करते हैं उनमें आधे से ज्यादा लोग फेसबुक के साथ जुड़े हुए हैं
#27-फेसबुक पर हर मिनट में लगभग 10 लाख Like और शेयर किए जाते हैं फेसबुक यूजर्स द्वारा
#28-फेसबुक पर सबसे पहली तस्वीर अल पसीनो की थी फेसबुक पर हर महीने लगभग 4 से 5 बिलियन पिक्चर अपलोड होती है फेसबुक पर सबसे ज्यादा Accounts भी भारतीयों के हैं
#29-हर सेकंड 20,000 लोग फेसबुक यूज करते हैं
#30-फेसबुक यह भी जानता है कि आप कब और कहाँ पर सोते हैं
फेसबुक के उपयोग :
#1-अपने पसंद के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक से जुड़े लोगों से मुफ्त में संवाद करने के लिए अपने जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं और जानकारियों को अपने परिचितों के साथ शेयर करने के लिए
#2-फेसबुक वीडियो कॉलिंग
#3-फेसबुक मैसेंजर कॉलिंग
#4-फेसबुक मैसेंजर चैट
#5-फेसबुक ग्रुप
#6-फेसबुक पेज
#7- किसी व्यक्ति वस्तु या विचारधारा का प्रचार प्रसार करने के लिए
#8-मनोरंजन के लिए -फोटो ,विडियो इत्यादि
#9-ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए
फेसबुक का मुख्यालय :
पालो ऑल्टो ,कैलिफ़ोर्निया डबलिन ,आयरलैंड, दक्षिण कोरिया (एशिया का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय)
दोस्तों,
हिंदी में दी गई Amazing Facts अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें
हिंदी में दी गई Amazing Facts अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें
हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई त्रुटि लगे या कोई सुझाव हो, तो हमें कमेंट करके सुझाव अवश्य दें
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon