Rajinikanth Biography in Hindi बस कंडक्टर से बनें सुपरस्टार रजनीकांत :
![]() |
Struggle-story-rajnikant |
सफलता की कहानी :
रजनीकांत ने यह साबित कर दिया कि अगर किसी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें तो हम नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं रजनीकांत युवाओं के लिए मार्गदर्शक का कार्य करते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से बस कंडक्टर से सुपरस्टार तक का सफर तय किया । साउथ में रजनीकांत को भगवान का दर्जा दिया गया है
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मराठी परिवार में हुआ था वे चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे रजनीकांत का जीवन बचपन से ही मुश्किलों से भरा था मात्र 5 वर्ष की उम्र में उनकी मां की मृत्यु हो गई उनके पिता पुलिस में हवलदार की नौकरी करते थे रजनीकांत बचपन में ही रोजी रोटी के लिए निकल पड़े और प्रारंभ में घर का खर्च चलाने के लिए वह कारपेंटर और कुली का काम करते थे इसके बाद बीटीएस में बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई रजनीकांत में एक्टिंग का शौक बचपन से ही था वह बस में टिकट काटते समय, सीटी बजाने और कई प्रकार के एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया करते थे जब इनकी फाइनेंशिल कंडीशन कुछ सही हो गई उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले लिया ।
इंस्टीट्यूट में एक नाटक कर रहे थे उसी दौरान मशहूर फिल्म निर्देशक k. बाला चन्दर की नजर रजनीकांत पर पड़ी और इनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर एक फिल्म में काम करने का मौका दे दिया रजनीकांत पहले विलन फिर साइड रोल और उसके बाद हीरो का रोल करने लगे। और उसके बाद कई हिट फिल्में दीं । रजनीकांत ने बहुत नाम कमाया और कई अवार्ड भी जीते हैं सोचिए वह व्यक्ति कितना लकी होगा जिसका सामान कुली के रूप में रजनीकांत ने उठाया होगा ।
दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon