Ms Dhoni Biography ( टिकट कलेक्टर से क्रिकेट के सफल कप्तान बनने तक का सफर ) :-
![]() |
Struggle-story-dhoni |
Ms Dhoni Biography in Hindi :-
क्रिकेट में रुचि रखने वाला ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो महेंद्र सिंह धोनी को नहीं जानता है महेंद्र सिंह धोनी के नाम कई रिकॉर्ड है महेंद्र सिंह धोनी मैच को चलाना जानते हैं इनके पास क्रिकेट की जो समझ है शायद ही किसी के पास हो जिन्होंने अपने निर्णय से कई बार मैच का रुख बदल दिये हैं असंभव को भी संभव कर देने वाला नाम महेंद्र सिंह धोनी हैं यह एक कूल खिलाड़ी हैं जो काफी शांत स्वभाव के हैं महेंद्र सिंह धोनी आक्रामक बल्लेबाजी के रूप में जाने जाते हैं
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड के रांची में हुआ था इनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था शुरू की पढ़ाई जवाहर विद्यालय में पूरी की । बचपन से ही धोनी का खेलों के प्रति काफी लगाव था धोनी बचपन से ही फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिए थे
धोनी अपने फुटबॉल टीम में गोलकीपर थे फुटबॉल में अच्छे गोलकीपर होने की वजह से फुटबॉल टीम के कोच ने क्रिकेट में हाथ आजमाने के लिए भेजा फिर वह कमांडो क्रिकेट क्लब में खेलने लगे और क्लास 10 तक वह साधारण क्रिकेट खेलते रहे फिर क्लास 10 के बाद टी.टी का एग्जाम दिये फिर वह खड़ग़पुर रेलवे स्टेशन के लिए टी.टी की नौकरी करने लगे और उन्होंने 2001 से 2003 तक टी.टी की नौकरी की ।
धोनी जॉन अब्राहिम के फैन थे इसलिए वह जॉन अब्राहिम की तरह ही लंबे बाल और गाड़ी चलाना पसंद करते थे वह नौकरी के दौरान रणजी में खेला करते थे फिर बीसीसीआई की टीम प्रकाश पोडार की नजर धोनी पर पड़ी और प्रकाश पोडार ने धोनी को नेशनल लेवल पर इंडिया ए टीम में खेलने के लिए आमंत्रित किया ।
पहले ही मैच में धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली उसके बाद सात मैचों में 362 रन बनाए थे उसके बाद भारत एक के कोच संदीप पाटिल ने धोनी को विकेटकीपर और बल्लेबाज के लिए भारतीय टीम में जगह के लिए सिफारिश की और वह 2004-2005 में बांग्लादेश दौरे के लिए सेलेक्ट कर लिए गए और बांग्लादेश के खिलाफ धोनी रन न बना सके उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सेलेक्ट किये गये और पाकिस्तान के खिलाफ 123 बाल पर 148 रन बनाए उसके बाद कई मैच जिताने में धोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा उसके बाद राहुल द्रविड़ के बाद महेंद्र धोनी को कप्तान बना दिया गया उसके बाद धोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत को कई मैच जिताये । 28 साल बाद 2011 में वर्ल्ड कप जिताकर धोनी ने इतिहास रच दिया
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा प्राप्त किये गए कुछ पुरस्कार :-
#1- 2008 और 2009 में ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गये ।
#2- 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पदम श्री मिला ।
#3- इंडियन आर्मी का सम्मान मिला यह सम्मान पाने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय प्लेयर हैं
#4- 2011 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किये गए
#5-2012 में दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ियों में 16वें नम्बर पर थे
दोस्तों,
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें
#4- 2011 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किये गए
#5-2012 में दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ियों में 16वें नम्बर पर थे
यह भी पढ़ें :-
1-Rajinikanth Biography in Hindi बस कंडक्टर से बनें सुपरस्टार रजनीकांत
दोस्तों,
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें
Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon