Amitabh Bachchan Biography in Hindi हिन्दी सिनेमा के महानायक की कहानी

Amitabh Bachchan Biography in Hindi हिन्दी सिनेमा के महानायक की कहानी :


Amitabh Bachchan Biography in Hindi हिन्दी सिनेमा के महानायक की कहानी
Struggle-story-amitabh-bachchan

                                                सफलता की कहानी :



अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को यूपी के इलाहाबाद में हुआ था आप के बचपन का नाम इकबाल था इनकी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद में हुई  ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन्होंने दिल्ली से की पढ़ाई के साथ साथ नाटक में भी  काम किया करते थे ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद नौकरी की तलाश  की, पर सफलता ना मिल सकी  फिर एक दोस्त के कहने पर आल इंडिया रेडियो में job किया  वहां पर इनकी आवाज को मोटा और भद्दा बता कर निकाल दिया गया उसके बाद उन्होंने कोलकाता में 5  साल प्राइवेट जॉब किया 


फिर 1968 में मुंबई में फिल्मों में काम करने के तलाश से आए और कई प्रयासों के बाद इन्हें फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम करने का मौका मिला यह फिल्म ज्यादा चल ना सकी इसके बाद उन्होंने करीब 13 फिल्मों में काम किया कोई फिल्म सुपरहिट ना हो सकी इसके बाद इनकी फिल्म जंजीर सुपरहिट हो गई और फिर इसके बाद इन्होंने सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी । 1982 में कुली फिल्म के शूटिंग के दौरान चोट लग गई चोट ज्यादा लगने के कारण वह यह समझ रहे थे कि अब वह फिल्म में काम ना कर सकेंगे इसलिए राजनीति में कदम रखा लेकिन वहां पर वह सफल ना हो सके उसके बाद फिर से यह फिल्मों में काम करने लगे और कई सुपरहिट फिल्में भी दी।


कुछ अवॉर्ड- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कार ,15 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला और 41 बार नॉमिनेट हुए ,पद्दम श्री, पद्दम भूषण ,पद्दम विभूषण






दोस्तों,हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस Link को Fallow और Share अवश्य करें 

Previous
Next Post »

Hello Friends,Post kaisi lagi jarur bataye aur post share jarur kare. ConversionConversion EmoticonEmoticon